Random Video

coronaviruslatestnews: कोरोना वैक्सीन पर वैज्ञानिकों की वॉर्निंग जानकर घबरा जाएंगे | covidtreatment

2020-06-27 29 Dailymotion

डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर समय से पहले और जल्दबाजी में कोई कोरोना वैक्सीन बाजार में लाई गई तो उसके भयावह नुकसान हो सकते हैं. जैसा कि 1955 में हुआ था. वर्ष 1955 में साल्क पोलियो की वैक्सीन जल्दबाजी में जारी कर दी गई थी. उसके बहुत बुरे परिणाम सामने आए थे. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन के बनाने और उसके 100 फीसदी सुरक्षित होने में बहुत अंतर है.